दिल्ली में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल, तोड़फोड़ के बाद आगजनी,केजरीवाल ने की शांति की अपील

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (ए)। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। घटना को संभालने में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से घटना को लेकर अपडेट लिया है।घटना कुशल सिनेमा के पास हुई। लोगों ने दो वाहनों को फूंक दिया है। एक दुकान को भी आग के हवाले किया गया है। पुलिसकर्मी को गोली लगने की भी खबर आ रही है।
मौके पर जिला पुलिस के कई वरिष्ठ आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे हैं। जांच के साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। 
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी हुई है। पुलिस के मुताबिक हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर है। स्थिति अंडर कंट्रोल है। पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।