नयी दिल्ली: 10 जून (ए) पश्चिम बंगाल विधानसभा की चार सीट पर उपचुनाव कराने की सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किये जाने के बाद, तृणमूल कांग्रेस ने आयोग को एक पत्र लिखा और राज्य में मौजूदा विधायकों के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई छह अन्य सीट पर भी उपचुनाव कराने का आग्रह किया।
