दलित छात्र की पिटाई के बाद शिक्षक निलंबित उत्तर प्रदेश बलिया September 3, 2022September 3, 2022Asia News ServiceSpread the loveबलिया, तीन सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल पर हाथ रखने को लेकर एक दलित छात्र की पिटाई के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।