नयी दिल्ली,22 नवंबर एएनएस । दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाते हुए पिछले 36 दिनों में दिल्ली अग्निशमन सेवा ने प्रदूषण से बेहद प्रभावित 13 क्षेत्रों में 70 लाख लीटर से ज्यादा पानी का छिड़काव किया है ताकि धूल जम सके। इस अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई थी। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उनके कर्मी रोजाना दो लाख लीटर से ज्यादा पानी का छिड़काव उन 13 स्थानों पर कर रहे हैं, जिसे दिल्ली सरकार ने बेहद प्रदूषित क्षेत्र बताया है।
