दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत राष्ट्रीय June 26, 2024June 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveमंगलुरु: (कर्नाटक) 26 जून (ए) कुट्टारू मदनीनगर गांव में एक घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।