इम्फाल, 27 सितंबर (ए) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम यहां पहुंच गई है और उसने जुलाई में लापता हुए दो युवकों की हत्या मामले की जांच शुरू कर दी है।