पटना,16 नवम्बर एएनएस । बिहार में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी राजभवन में मौजूद रहे। नीतीश कुमार को राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।नीतीश के बाद तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। दोनों ही नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। आज कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। 5 मंत्री जेडीयू कोटे से बने हैं तो सात मंत्री बीजेपी के हैं। 1-1 पद हम और वीआईपी को मिला है
