न्यायालय ने केंद्र का अनुरोध किया खारिज, राजद्रोह कानून के खिलाफ याचिकाओं को संविधान पीठ को भेजा राष्ट्रीय September 12, 2023September 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 12 सितंबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत औपनिवेशिक काल के राजद्रोह कानून संबंधी प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को मंगलवार को कम से कम पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज दिया।.