देश में कोरोना के आए 60 हजार नये मामले, मौत का आंकड़ा इतने पर पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 19 जून (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट रहे हैं मौत के आंकड़े भी अब कम हो रहे है । पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या एक बार फिर 1,647 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 60 हजार 753 नए मामले दर्ज किेए गए हैं।आज जारी आंकड़ों के भारत में #COVID19 के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई। 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है।

97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है।