पलामू में नौ अपराधी गिरफ्तार: हथियार बरामद झारखण्ड पलामू September 2, 2020September 2, 2020Asia News ServiceSpread the loveमेदिनीनगर, दो सितम्बर (एएनएस )। झारखंड में पलामू जिला पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन देसी आग्नेयास्त्र बरामद किये।