पलामू में नौ अपराधी गिरफ्तार: हथियार बरामद

झारखण्ड पलामू
Spread the love

मेदिनीनगर, दो सितम्बर (एएनएस )। झारखंड में पलामू जिला पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन देसी आग्नेयास्त्र बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाटन, नावाजयपुर और चैनपुर थाना क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की लंबे समय से तलाश थी। इन अपराधियों का मुख्य अपराध राहगीरों के साथ लूटपाट करना था ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो देसी राइफल और एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी है।

लिंडा ने बताया कि नावाजयपुर एवं पाटन इलाके से अरुण, मनीष, विजय, अनुज, मनोज, रिषि तथा चैनपुर से देवेन्द्र, शुभम् और शनि को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इन अपराधियों के पास से विभिन्न अपराधों में प्रयुक्त तीन बाइक भी बरामद की गयी हैं।