पिता ने कुल्हाड़ी से हमला करके बेटी की हत्या कर दी, गिरफ्तार राष्ट्रीय March 3, 2024March 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: तीन मार्च (ए) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी थाना क्षेत्र में 31 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर उसके पिता ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।