पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया की कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु छत्तीसगढ़ रायगढ़ September 14, 2020September 14, 2020Asia News ServiceSpread the loveरायगढ़, 14 सितंबर (एएनएस ) कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा चनेश राम राठिया का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे।