जौनपुर,11मई (ए)। यूपी के जौनपुर में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार पुलिस ने छापेमारी की किन्तु पुलिस खाली हाथ वापस लौटी। आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर एसओजी टीम ने मंगलवार को उनके पैतृक आवास बन्सफा में छापेमारी की। आधा घंटे की तलाशी के दौरान मौके पर पूर्व सांसद नहीं मिले। मौके पर मौजूद विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू व पूर्व सांसद के वाहन चालकों से बातचीत करने के बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई।
