देश में कोरोना का कहर: लगातार तीसरे दिन मामलों में कमी, लेकिन मौत के आंकड़े में रिकॉर्ड उछाल

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 12 मई (ए)। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,48,421 मामले सामने आए हैं, लेकिन इससे हो रही मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पहली बार मौत का आंकड़ा सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा है। लगातार तीसरे दिन संक्रमण का आंकड़ा गिरा है। मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। 
लेकिन मौतों के मामले में फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 3,48,421 मामले सामने आए हैं जबकि 4205 मरीजों की मौत हुई है जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। संक्रमण के मामलों में कमी से संकेत मिल रहा है कि देश में कोरोना वायरस का पीक बीत गया है या पहुंचने वाला है। हालांकि मौत के मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही है। मंगलवार को कुल 4205 लोगों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई। 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है।

,