डूंगरपुर,11जून (ए)। राजस्थान के डूंगरपुर शहर में सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां अवैध संबंधों ने फिर से एक साथ कई परिवार बर्बाद कर दिए। भतीजे ने चाचा को मार दिया, उसके बाद से वह फरार है। घटना डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके की है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि खजुरिया गांव में रहने वाले शंकर की हत्या कर दी गई । उसकी हत्या करने के बाद उसका भतीजा प्रकाश फरार है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सामने आया है कि शंकर गांव में ही मजदूरी करता था, उसकी उम्र करीब 48 साल थी।
