बसपा ने मनाई कांशीराम की जयंती; आगामी आम चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ता जुटे उत्तर प्रदेश लखनऊ March 15, 2024March 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 15 मार्च (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 90 वीं जयंती मनाई।