भदोही,18 दिसम्बर एएनएस । ग्राम समाज की भूमि पर विधायक विजय मिश्र द्वारा बनाई गई चहारदीवारी पर शुक्रवार को प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुई । प्रशासन के अनुसार .600 हेक्टेयर भूखंड अवैध कब्जे में है पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस बाबत भदोही पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि विधायक विजय मिश्रा द्वारा ग्राम नवघन में ग्राम सभा की ढाई बीघा जमीन को कब्जा की गई थी। शुक्रवार को पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा बाउंड्रीवाल गिरवाकर मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत पांच करोड से अधिक है।
