बिहार में कोरोना वायरस के 2803 नए पॉजिटिव केस मिले,संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार के पार पटना बिहार July 25, 2020July 25, 2020Asia News ServiceSpread the loveबिहार में पिछले दो दिनों के दौरान 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 1021 नए संक्रमितों की 24 जुलाईं और 1782 नए संक्रमितों की 23 जुलाई को पहचान की गई। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36, 314 हो गयी।