बिहार में दो दिवसीय दौरे पर रोड शो और तीन रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी पटना बिहार May 12, 2024May 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 12 मई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम को पटना में एक रोड शो करेंगे और इसके एक दिन बाद राज्य में अन्य जगहों पर तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।