भाजपा की नीति बन गई है ‘गरीबों से खींचना और बड़े उद्योगपतियों को सींचना’ : प्रियंका गांधी राष्ट्रीय October 20, 2023October 20, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 20 अक्टूबर (ए) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि इनका ध्यान जनता की भलाई पर नहीं, बल्कि किसी तरह सत्ता में बने रहने पर है। .