लखनऊ, 25 जुलाई (ए) कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज के अंगों को चूहों द्वारा कुतर दिये जाने के मामले को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की बड़बोली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित रह गई है।.