भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कमलनाथ के घर में उनके सहायक से पूछताछ की छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश April 15, 2024April 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveछिंदवाड़ा (मप्र): 15 अप्रैल (ए) मध्य पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर में उनके एक सहयोगी से पूछताछ की है।