इटावा,31 जनवरी (ए)।यूपी के इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को पाकिस्तान से परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार रात यह धमकी उनके व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज व वीडियो कॉल के जरिए दी गई। विधायक ने रविवार को डीएम व एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अभद्र भाषा के प्रयोग किया गया है।
