मधुपुर उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद झामुमो प्रत्याशी हसन 4703 मतों से आगे झारखण्ड रांची May 2, 2021May 2, 2021Asia News ServiceSpread the loveरांची, दो मई (ए) झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार गंगानारायण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हफीज-उल-हसन से 4703 मतों से पिछड़ गये हैं।