लखनऊ-महोबा,10 सितम्बर एएनएस। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार समेत दो निलम्बित थानेदारों के खिलाफ गुरुवार को भ्रष्टाचार का केस दर्ज हो गया। कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर दर्ज केस में सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसमें एसपी पर दो लाख रुपये महीने मांगने का आरोप है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम करा रही पीपी पाण्डेय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर नितीश पाण्डेय ने गुरुवार को नवागत एसपी को शिकायती पत्र दिया। इसके बाद एक थानेदार समेत तीन को निलम्बित कर दिया गया। शाम होते-होते डायरेक्टर की तरफ से कोतवाली में तहरीर दे दी गई। इसमें वायरल वीडियो मामले में निलम्बित एसपी मणिलाल पाटीदार के साथ खन्ना थाना प्रभारी राकेश कुमार व तत्कालीन खरेला थानाध्यक्ष एसएसआई राजू सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए।