मोहम्मद ज़ुबैर ने पुलिस हिरासत के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया राष्ट्रीय June 30, 2022June 30, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 30 जून (ए) ‘ऑल्ट न्यूज़’ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर 2018 के कथित आपत्तिजनक ट्वीट मामले में उनकी पुलिस हिरासत को चुनौती दी है।