यूपी में महिला लेखपाल पर तेजाब से हमला आगरा उत्तर प्रदेश September 3, 2022September 3, 2022Asia News ServiceSpread the loveआगरा, तीन सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला लेखपाल पर तेजाब से हमला किया गया, इस हमले में वह बाल-बाल बच गयी। यह घटना उस वक्त हुयी जब वह तहसील जा रही थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।