लखनऊ, 31अक्टूबर एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और पश्चिम विधानसभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बीजेपी पश्चिम मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शुक्ला के अनुसार कांशीराम कॉलोनी निवासी समीर खान उर्फ सुलतान और हंसखेड़ा निवासी जयसिंह यादव ने यह पोस्टर लगवाए थे।
रक्षा मंत्री और विधायक सुरेश श्रीवास्तव की छवि खराब करने की नियत से यह पोस्टर लगाए गए थे। इंस्पेक्टर सआदतगंज के मुताबिक आरोपी समीर और जयसिंह यादव की तलाश की जा रही है।
