राजस्थान में 145 और पक्षियों की मौत राष्ट्रीय January 24, 2021January 24, 2021Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 24 जनवरी (ए) राजस्थान में रविवार को 145 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 6,595 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू के संक्रमण से प्रभावित हैं।