उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए शिक्षकों को वैश्विक रुझानों का ज्ञान होना चाहिए: आतिशी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (ए) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूलों में प्रत्येक बच्चे के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को वैश्विक शैक्षिक रुझानों का ज्ञान होना आवश्यक है।

हाल में पालमपुर और बेंगलुरु में ‘‘नवोन्मेषी स्कूलों’’ का दौरा करने वाले एमसीडी स्कूलों के ‘‘मार्गदर्शक शिक्षकों’’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘(अरविंद) केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार अब एमसीडी स्कूल शिक्षकों को नयी चीजों को जानने और पेशेवर दक्षता पाने के मकसद से देश भर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में भेज रही है।’’

दिल्ली सरकार के मुताबिक, एमसीडी स्कूल के ‘‘मार्गदर्शक शिक्षकों’’ को पालमपुर अविष्कार केंद्र में यह सीखने के लिए भेजा गया था कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को अनोखे तरीकों से गणित और विज्ञान कैसे पढ़ाया जा सकता है।

उन्हें बेंगलुरु के नवोन्मेषी स्कूलों में भी भेजा गया जहां उन्होंने सीखा कि छात्रों के समग्र विकास को कैसे सक्षम बनाया जाए।

मंत्री ने कहा, ‘‘एमसीडी स्कूलों में प्रत्येक बच्चे के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते शिक्षकों को वैश्विक शैक्षिक रुझानों से परिचित होना आवश्यक है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों ने पिछले आठ वर्षों में महत्वपूर्ण पेशेवर प्रगति की है, अब एमसीडी स्कूल शिक्षकों की बारी है।