लखनऊ के होटल ‘लेवाना’ को विकास प्राधिकरण ने ढहाने का आदेश दिया उत्तर प्रदेश लखनऊ November 14, 2022November 14, 2022Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 14 नवंबर (ए) लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने हजरतगंज में अवैध रूप से बनाये गये होटल ‘लेवाना सुइट्स’ को नौ दिसंबर तक ढहा देने का आदेश दिया है। निर्धारित तिथि तक होटल नहीं गिराये जाने पर एलडीए खुद ही उसे गिरवा देगा।.