लेह-जम्मू उड़ान परिचालन हुआ बहाल राष्ट्रीय December 11, 2020December 11, 2020Asia News ServiceSpread the loveजम्मू, 11 दिसंबर (ए) कोरोना वायरस महामारी के चलते महीनों तक निलंबित रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेशों – लद्दाख और जम्मू कश्मीर की राजधानियों क्रमश: लेह और जम्मू के बीच उड़ान परिचालन बहाल हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।