
वाराणसी,22 जुलाई एएनएस । उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जौनपुर में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण का जबर्दस्त कहर लगातार जारी है। वाराणसी में कोरोना की चपेट में आने से बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 51 नए लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जौनपुर में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां एक साथ 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।