शाह ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आलोचना की, कहा- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा राष्ट्रीय July 28, 2023July 28, 2023Asia News ServiceSpread the loveरामेश्वरम, 28 जुलाई (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहित उसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके गठबंधन का नाम बदलकर ‘इंडिया’ करने से कुछ नहीं होगा।.