आजमगढ़, 27 जुलाई (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पोखरे में स्नान करते समय सोमवार को तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा गांव निवासी ललित यादव (14) का ननिहाल हरिहरपुर गांव में है। वह अपने नाना फौजदार यादव के यहां लॉकडाउन में गुजरात से आया हुआ था। ललित सोमवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पोखरे में अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। इसी दौरान पोखरे में तीन किशोर डूब गये।
पुलिस के अनुसार पोखरे के बाहर बैठे एक अन्य किशोर ने तीनों को डूबता देख परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पोखरे में उतर कर तीनों किशोरों को बाहर निकाला और उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में ललित यादव के अलावा हिमांशु यादव (12) और हर्ष यादव (11) शामिल हैं।