ईडी ने केरल में पूर्व विधायक अनवर, चार अन्य के परिसरों पर छापे मारे

राष्ट्रीय
Spread the love

मलप्पुरम (केरल): 21 नवंबर (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल वित्तीय निगम (केएफसी) ऋण हेराफेरी मामले में पूर्व विधायक पी वी अनवर और चार अन्य के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ईडी अनवर (58), उसके चालक सियाद और केएफसी के तीन अधिकारियों अब्दुल मनाफ, टी मिनी और मुनीर अहमद के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले की जांच कर रही है।