उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन कर लोकमंगल की कामना की

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 28 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन कर लोकमंगल की कामना की। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं तथा नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली।