लखनऊ,01 दिसम्बर एएनएस । उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,788 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा सात मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा मेरठ था इटावा में तीन-तीन और वाराणसी तथा बलरामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।
