भारत में कोविड-19 के मामले 32 लाख पार, अब तक 59 हजार से अधिक मौतें

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,26 अगस्त एएनएस। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मामले 32 लाख पार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और एक हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। यहां चिंता वाली बात है कि बीते कुछ दिनों में मौतों का आंकड़ा हजार पार करने का यह पहला मामला है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं और 1,059 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना के मामले 32,34,475 हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 32 लाख मामलों में 7,07,267 एक्टिव केस हैं और 24,67,759  मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना महामारी से अब तक 59,449 लोग जान गंवा चुके हैं। अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है। उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है।