एक लाख रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश बाराबंकी
Spread the love

ANS NEWS-
बाराबंकी (उप्र), 25 जुलाई (एएनएस ) । पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि कपाला (42) के खिलाफ 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सतरिख थानाक्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार शातिर बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला और उसके एक साथी के साथ पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई ।

चतुर्वेदी ने बताया कि इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू कपाला को गोली लगी । उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई । उस पर एक लाख रुपए का इनाम था ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के समय अधिकारियों सहित जिले का सारा पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा । मुठभेड़ के बीच टिंकू का साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त अपराधी ने 2019 में लखनऊ के कृष्णा नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती डाली थी और उस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी थी ।