कथावाचक ने की भड़काऊ बातें,वीडियो हुआ वायरल,फिर-

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर
Spread the love

सिद्धार्थनगर,05 अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान कथावाचक ने अपनी सीमाएं लांघकर भड़काऊ बातें बोलीं। खास बात है कि कथावाचक जब भड़काऊ बातें बोल रहा था, तब मंच पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी मौजूद थे. फिलहाल, कथावाचक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम 6 सितम्बर का है. इस दिन रामलीला मैदान में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कथावाचक का नाम धर्मेंद्र पांडेय बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में कथावाचक भरे मंच से सैकड़ों लोगो को भड़काते हुए दिख रहा है. कथावाचक धर्मेंद्र पांडेय कहता है, ‘थाली बजाया की नहीं बजाया, दीया जलाया की नहीं जलाया, अबकी बार मोदीजी ने कहा था कि अपने घर पर तिरंगा लगाओ, लगाया की नहीं लगाया, इसका मतलब यह है कि आपके प्रधानमंत्री अगर बिना किसी लॉजिक के आपसे थाली बजवा सकते हैं, आपसे चिराग जलवा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री अपने लोगों को परख रहे हैं.’ कथावाचक धर्मेंद्र पांडेय ने आगे कहा, ‘कल को अगर इस देश को जरूरत पड़ जाय तो अपने सनातनी भाइयों से मैं बोल दूं कि अब हथियार उठाओ तो कौन-कौन तैयार है, इसलिए इटवा के लोगों नारियल पानी कभी पिये हो तो जो काटने वाला आता है उसे अपने घर मे लेके रख लो, महिलाएं अपने चिमटे पर भी धार लगा लें, क्योंकि हो सकता है कि मोदीजी किसी भी समय आकर कहे कि अब मैं भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर रहा हूं.’ वीडियो पर सिद्धार्थनगर पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है, सम्पूर्ण वीडियो की जांच की जा रही है, आयोजक व वक्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई. वहीं इटवा से सपा विधायक और पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश है।