कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी, श्रमिकों को स्थानांतरित किया गया राष्ट्रीय April 9, 2025April 9, 2025Asia News ServiceSpread the loveरतलाम (मध्यप्रदेश): नौ अप्रैल (ए) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए और अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां से श्रमिकों को स्थानांतरित कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।