बांदा (उप्र), 11 अगस्त (ए) कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सन्तोष कुमार ने मंगलवार को बताया कि ” कोरोना वायरस संक्रमित बांदा शहर के अलीगंज के रहने वाले अधिवक्ता और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा उर्फ दिन्ना (59) की कानपुर के एक अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी है।” उन्होंने बताया कि “दिन्ना पांच-छह दिन पूर्व जांच में संक्रमित पाए गए थे। पहले उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गए थे।” सीएमओ ने बताया कि “इसके चार दिन पूर्व दिन्ना के छोटे भाई जितेंद्र शर्मा की भी मौत हो चुकी है। हालांकि, मौत से दो दिन पहले जितेंद्र संक्रमण मुक्त हो चुके थे।”