झारखंड में छह नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद झारखण्ड दुमका August 9, 2020August 9, 2020Asia News ServiceSpread the loveदुमका/बोकारो/हजारीबाग, नौ अगस्त एएनएस । झारखंड में रविवार को दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया गया।