एटा , 19 अगस्त (एएनएस ) यूपी के एटा जिले के मलावन क्षेत्र में बुधवार को अनियन्त्रित होकर पलटे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मलावन क्षेत्र में दोपहर मक्का से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आने से चार राहगीरों-रामश्री (60), मायादेवी (62), अन्नू गुप्ता (21) और दो वर्षीय अंश की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सभी मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।