मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के चार नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 19 अगस्त (ए) बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,680 हो गई है।

धारावी में आज लगातार तीसरे दिन चार नए मामले आए हैं।

करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख से ज्यादा की आबादी रहती है।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमित हुए 2,680 लोगों में से 2,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल सिर्फ 80 लोग उपचाराधीन हैं।