लगातार बारिश के कारण दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री केजरीवाल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लगातार बारिश के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में 153 मिमी बारिश हुई। वर्ष 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में यह सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।.

पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के संपर्क के कारण दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन की यह पहली भारी बारिश थी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश को देखते हुए और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।’’

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिमी बारिश के बाद से सर्वाधिक है।