पटना, 25जुलाई (एएनएस)।बिहार में कोराना का संक्रमण लगातार फैल रहा है। अभी तक राज्य के 33 हजार से अधिक लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे। 130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए। ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?