बिहार चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी में घमासान जारी

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 19 नवंबर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में घमासान मचा है। खराब प्रदर्शन को लेकर कोई राहुल गांधी पर निशाना साध रहा है तो कोई इसका ठीकरा दूसरे पर फोड़ रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी अपनी राय ज़ाहिर कर चुके है। किन्तु अभी तक कोई ठोस रणनीति नही बन पा रही है। बिहार में खराब प्रदर्शन असर अन्य राज्यो के होने वाले चुनाव पर पड़ेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के ऐलान के बाद कई पार्टी नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई दूसरे प्रदेश कांग्रेस के नेताओ में भी अपने पद से त्यागपत्र देने की पेशकश की है। इसके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भी चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा की मांग कर रहे है। पार्टी महासचिव तारिक अनवर भी हार के कारणों पर विचार की वकालत कर चुके है। यही नही
बिहार कांग्रेस के कई नेता चुनाव में टिकट बटवारे पर सवाल उठा चुके है। इन नेताओं की मांग है कि टिकट बंटवारे की जांच करनी चाहिए। बिहार में पार्टी 70 सीट पर चुनाव लड़ी थी और उसे सिर्फ उसे 19 सीट हासिल हुई। कई नेता मानते है कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गया। लोगों का मानना है कि यदि यही स्थिति रही तो पार्टी को अन्य राज्यों में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।